मुंबई (अनिल बेदाग) : जब आत्मविश्वास, अनुभव और जुनून एक साथ मैदान में उतरते हैं, तो सिर्फ़ खेल नहीं होता—इतिहास लिखा जाता है। कुछ ऐसा ही करने आ रही हैं निक्की तंबोली, जो रियलिटी शो 50 में अपने “शेरनी मोड” के साथ एंट्री लेने को पूरी तरह तैयार हैं।
बेबाक़ अंदाज़, दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और कभी हार न मानने वाले तेवर—निक्की तंबोली पहले भी कई बार साबित कर चुकी हैं कि वह भीड़ का हिस्सा नहीं, बल्कि ट्रेंड सेट करने वाली खिलाड़ी हैं। इस बार उनका इरादा और भी साफ़ है—जीतना नहीं, राज करना।
शो में कदम रखने से पहले निक्की ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, “यह सफ़र मेरे लिए बेहद ख़ास है। हर रियलिटी शो आपको कुछ नया सिखाता है, लेकिन इस बार मैं और ज़्यादा मज़बूत, समझदार और निडर होकर आ रही हूं। मुझे पता है मैं कौन हूं, मेरी ताक़त क्या है और अब मैं उसे पूरी तरह अपनाने आई हूं।” निक्की का यह बयान साफ़ इशारा करता है कि वह अब किसी कन्फ्यूज़न या समझौते के मूड में नहीं हैं। गेम को लेकर उनका फ़ंडा बिल्कुल स्पष्ट है—ईमानदारी, मज़बूती और अपनी पहचान से कोई समझौता नहीं।
वह आगे कहती हैं, “जो जीतेगा, वही जीतेगा—लेकिन ये याद रखिए, मैं अपने खेल की रूलर हूं। अपनी बात पर डटे रहना ही असली ताक़त है, और मैं वही कर रही हूं।”
सूत्रों की मानें तो निक्की ने इस शो के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तैयार किया है। हर टास्क, हर चुनौती और हर ट्विस्ट का सामना करने के लिए वह पूरी तरह फोकस्ड हैं। उनके भीतर की ‘शेरनी’ किसी भी हाल में झुकने वाली नहीं है। भावनात्मक मज़बूती, रणनीतिक सोच और बेबाक सच्चाई—निक्की का मानना है कि उनके पास ट्रॉफी जीतने के लिए हर ज़रूरी हथियार मौजूद है। यही वजह है कि फैंस भी पूरे जोश के साथ उनके समर्थन में खड़े हैं और उन्हें इस सीज़न की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में गिन रहे हैं। एक बात तो तय है निक्की तंबोली रियलिटी शो 50 में सिर्फ़ हिस्सा लेने नहीं आई हैं। वह आई हैं राज करने। शेरनी गेम ऑन है… और सिंहासन पर नज़रें टिकी हैं।





