नीति आयोग सीईओ सुब्रमण्यम ने चूरू कलक्टर पुष्पा सत्यानी से लिया फीडबैक

Niti Aayog CEO Subramaniam took feedback from Churu Collector Pushpa Satyani.

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चूरू : भारत सरकार के नीति आयोग सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को हुई वीसी में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी से चर्चा की और अब तक की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया।

जिला कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीसी सभागार में मौजूद जिला कलक्टर ने सीईओ सुब्रमण्यम को जिले में अब तक की प्रगति की जानकारी दी। सीईओ सुब्रमण्यम ने अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला क्लक्टर से भविष्य में किए जाने कायोर्ं की रूपरेखा पर चर्चा कर आकांक्षी ब्लॉक को विकसित ब्लॉक बनाकर एक आदर्श प्रस्तुत करने पर बल दिया। नीति आयोग की तरफ से इस कार्यक्रम के तहत उत्तर पूर्वी राज्यों के लिये नॉर्थ इवोल्यूशन, पीवीटीजी ब्लॉकों के लिये सुपर 60, अन्य ब्लॉकों के लिये फ्रंटियर 50 के अन्तर्गत विभिन्न पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए।

जिला कलक्टर सत्यानी ने जिले के आशान्वित ब्लॉक के रूप मे चुने गए राजगढ़ ब्लॉक की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी विप्लव न्यौला, कार्यक्रम प्रभारी वसीम अहमद सैयद सहित अन्य उपस्थित रहे।