- आईसीसी ने वन डे विश्व कप के लिए 16 अंपायर और चार मैच रेफरी घोषित किए
- इंग्लैंड-न्यूजीलंैड उदघाटन मैच मेनन व धर्मसेना अंपायर, श्रीनाथ मैच रेफरी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नितिन मेनन भारत में होने वाले 13 वें आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में मेजबान देश के अकेले अंपायर होंगे जबकि जवागल श्रीनाथ अकेले मैच रेफरी होंगे।आईसीसी ने विश्व कप के 16 अंपायरों और चार मैच रेफरियों सहित लीग दौर के शुक्रवार को दुबई में 20 अधिकारियों की घोषणा की।
आईसीसी द्वारा विश्व कप के 13 वें संस्करण में 16 अंपायरों मैचों में अपांयर की भूमिका निभाएंगे इनमें आईसीसी के इलीट पैनल के 12 और चर आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल हैं। विश्व कप मैचों के लिए चुने गए ये अंपायर हैं: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, मराइस इरासमस, क्रिस गैफानी, माइकल गॉफ, एड्रियन हॉल्डस्टॉक,रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रजा, पॉल राइफल,शरफुद्दोला इब्ने शाहिद, रॉड टकर,अलेक्स वॉर्फ, जोइल विल्सन , पॉल राइफल। आईसीसी वन डे विश्व कप के 2019 के लॉडर्स में खेले गए फाइनल में अलीम दार को छोड़ कर तीन -कुमरार धर्मसेना, इरासमस रॉड टकर ऐसे हैं जो इस बार 13 वें संस्करण के लिए बतौर अंपायर चुने गए हैं।
आईसीसी इलीट पैनल के 2023 के विश्व कप के लिए चुने गए मैच रेफरी है : पूर्व अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), , एंडी पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज) व जवागल श्रीनाथ (भारत)।
भारत के जवागल श्रीनाथ पिछले वन डे विश्व के फाइनल में पहुंचने वाली और मौजूदा संस्करण के 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले उदघाटन मैच में आमने सामने होने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में मैच रेफरी का जिम्मा संभालेंगे। इसी उदघाटन मैच में भारत के नितिन मेनन और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना अंपायरिंग का जिम्मा संभालेंगे जबकि पॉल विल्सन टीवी अंपायर सैकत चौथे अंपायर होंगे।
अंपायर्स एंड रेफरीज के आईसीसी मैनेजर स्यां इजी ने कहा, ‘हमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमने अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए दुनिया भर से इसके संचालन के लिए सर्वश्रेष्ठï अंपायर और मेच रेफरी चुने है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस विश्व कप लगी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये सभी शानदार काम करेंगे। सभी को हमारी ओर से शुभकामनाएं।’