रविवार दिल्ली नेटवर्क
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की । श्री कुमार ने अधिकारियों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर तरह के इंतजाम करने को कहा । मुख्यमंत्री प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर भी गये और उन्होंने फल्गु किनारे देवघाट का निरीक्षण भी किया । मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विष्णुपद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ और एकीकृत जल निकासी की सुविधा का भी उदघाटन किया । पितृपक्ष मेले की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है ।