
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने एंडरसन तेडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पाच टेस्ट मैचों की सीरीज लॉडर्स में बृहस्पतिवार को शुरू हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जाक क्रॉली को अपने एक ही ओवर में आउट कर सभी को चौंका दिया। बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के दौरान पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ नीतिश रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में भारत के लिए बढ़िया शतक जड़ सुर्खियों में आए थे। जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे अपने वरिष्ठ साथी तेज गेदबाजों की त्रिमूर्ति की मौजदूदगी में नीतिश रेड्डी की रफ्तार सबसे कम और इसीलिए वह अपने तीन साथियों के मुकाबले गेंद को ज्यादा स्विंग कराने में कराने में कामयाब रहते है और सीम का भी बेहतर इस्तेमाल करते है। रेड्डी की कोशिश बुमराह से भी ज्यादा गेंद को सीम कराने के साथ स्टंप को निशाना बना कर ज्यादा गेंदबाजी करते हैं। भारत के ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी में सुधार का श्रेय आईपीएल में अपनी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस और टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल को दिया।
नीतिश रेड्डी ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे अपनी गेंदबाजी सुधारने के साथ इसमें निरंतरता भी लाने की जरूरत है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला और तब वहां मेरे कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बतौर तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर चुके कमिंस थे। मेंने पैट कमिंस से तेज गेंदबाजी के कुछ गुर बताने को कहा। कमिंस मुझे बताते रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में चीज़ें कैसे होतीं हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया में कैसे आगे बढ़ सकता हूँ और मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव है, जिसे मैं पैट कमिंस के साथ साझा कर रहा हूं। अब मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर मैं कहूँगा कि मॉर्ने मॉर्केल के साथ काम करना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है। वह पिछले कुछ हफ़्तों से मेरे साथ काम कर रहे हैं, और मेरी गेंदबाज़ी में सुधार देख रहे हैं। मुझे मॉर्केल के साथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है।