हमारे शीर्ष क्रम में किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया: आगरकर

  • एक या दो खिलाडिय़ों पर हार का ठीकरा फोडऩा मुनासिब नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने शीर्ष क्रम में मुंबईकर पृथ्वी शॉ(7) व सरफराज खान (30)के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (4) और दक्षिण अफ्रीका के रिले राउसू (0) की नाकामी दिल्ली कैपिटल्स को यहां मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 आईपीएल में मंगलवार रात ले डूबी और उसे छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले मैच में लखनउ सुपर जायंटस से 50 रन से हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी हार रही जबकि गुजरात जायटंस की लगातार दूसरी जीत। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजित आगरकर ने लगातार दूसरे मैच में पृथ्वी व सरफराज के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद दोनों का बचाव करते हुए कहा कि इसके लिए किसी एक या दो खिलाड़ी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी (3/41) और अल्जारी जोसेफ (3/31) के खिलाफ कप्तान डेविड वॉर्नर(37) और अक्षर पटेल (36) को छोड़ सरफराज खान सहित दिल्ली के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में दिल्ली के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज आंद्रे नोकिया (2/39) द्वारा रिद्धिमान साहा(14) और शुभमन गिल(14) की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट करने के बाद हार्दिक पांडया (5) को खलील अहमद और विजय शंकर (29) को मिचेल मार्श द्वारा आउट करने के बाद सई सुदर्शन (अविजित 62) और डेविड मिलर (अविजित 31) की पांचवें विकेट की 56 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आगरकर ने कहा, ‘जहां तक पृथ्वी और सरफराज की बात है कि अतीत में इन दोनों ने ही रन बनाए। कुल मिलाकर मैं यही कहूूंगा कि हमने बतौर टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ऐसे में इस हार के लिए एक या दो खिलाड़ी को दोष देना मुनासिब नहीं होगा। हमारे शीर्ष क्रम में किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मेरा कहना है कि शुरू के दो मैचों में हमारे शीर्ष क्रम ने वैसी बढिय़ा शुरुआत नहीं की जैसी की अन्य टीमों के शीर्ष क्रम ने की और आपको यह फर्क साफ तौर पर नजर भी आएगा। ऐसे में किन्हीं एक या दो खिलाडिय़ों पर इस हार का ठीकरा फोडऩा मुनासिब नहीं है। बतौर टीम शुरू के दोनो मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। आप चूंकि कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं और ऐसे में जीत के लिए आपको बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।गुजरात टाइटंस इस जीत का श्रेय देना होगा। बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए हमें बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। आप पृथ्वी शॉ की ही बात करे वह भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज ही शतक के साथ कर चुके हैं। पृथ्वी शॉ के रूप में आप किसी ऐसे क्रिकेटर की बात नहीं जो कि आईपीएल में पहली बार खेल रहा है। मैं इसीलिए कहता हूं जब आप हारते हैं तो किसी एक या दो खिलाड़ी की नाकामी की वजह से नहीं हारते। यह सच है कि हम एक इकाई के रूप में जीत के लिए जैसा बढिय़ा प्रदर्शन करना चाहिए था वैसा नहीं कर पाए।’

हमें बाकी छह मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स की हार पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘ गेंद मेरी उम्मीद से ज्यादा स्विंग हुई। पॉवरप्ले में विकेट गंवाने पर जूझना पड़ सकता है। गुजरात टाइटंस ने बताया कि हालात के मुताबिक किस तरह ढाला जाता है और हमारे लिए भी यह सबक है। हमारे पास अभी छह मैच और हैं और हम इनमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। गुजरात के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंद बाजी। हम इसके बावजूद मैच में बने हुए थे लेकिन गुजरात के लिए साई ने बेहतरीन बल्लेबाज की और डेविड मिलर ने अपनी छोटी आतिशी पारी से मैच हमसे छीन लिया। जहां तक अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराने कीक बात है तो हमने पिच और मैच में उनके सामने कौन बल्लेबाज है, इसे देखकर ही उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। हमारा सोचना था बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव कारगर रहेंगे और इसीलिए हमने उनके साथ मार्श से गेंदबाजी कराए।

बतौर कप्तान खुद पर भरोसा कर खुद फैसला लेने में यकीन करता हूं: हार्दिक
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया ने कहा, ‘शुरू खासी रोचक रही। हमें यह मालूम ही नहीं चला कि हो क्या रहा है लेकिन पिच पर गेंद ने कुछ हरकत जरूर की। हमने पॉवरप्ले में दिल्ली को 15-20 रन ज्यादा दे दिए। बतौर कप्तान मैं अपने दिल की सुनता हूं। मैं बतौर कप्तान खुद पर भरोसा कर खुद फैसला लेने में यकीन करता हूं। कोई मुझ पर पहले प्रहार करे उससे पहले मैं उस पर प्रहार करना पसंद करता हूं। मैंने अपनी टीम के खिलाडिय़ों से भी यही कहा कि वे अपनी क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाएं। इससे हमें सही फैसले लेने में मदद मिलती है और कोई न कोई हमें जरूरत के वक्त मुश्किल से निकाल लेता है। सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। आप सुदर्शन को उनकी मेहनत का लाभ मिलता देख सकते हैं। आने वाले दो बरस में सुदर्शन भारत और गुजरात टाइटंस के बड़ा कारनामा करेंगे।’