रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: सीमावर्ती पुंछ जिले के पीर पांचाल के पहाड़ों पर स्थित प्राकृतिक खूबसूरती से मालामाल पर्यटन स्थल है। जिन में एक पुंछ से 35 किलोमीटर दूर नूरपुर इलाका जिस की खूबसूरती देखते ही बनती है। पुंछ जिले और आसपास के इलाकों के पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है, जहां इस गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने मोज मस्ती करने और कुदरती नजारों का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं।
अब नूरपुर में पुंछ प्रशासन और पर्यटन विभाग की तरफ से कुछ सुविधाएं स्थापित की जा रही है। जिनमें पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच और कुछ हटस बनवाई गई है ताकि पर्यटन यहाँ पर बैठ कर इस इलाके की खूबसूरती का आनंद ले सके, परंतु यहां आने वाले पर्यटकों की एक मांग है कि पर्यटन स्थल नूरपुर अगर पीने के पानी की व्यवस्था कर दी जाए तो लोगो को पानी की परेशानी नहीं होगी।