उपासना सिंह के बढ़िया अर्द्धशतक से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की महिला टीम जीती

North Delhi Strikers women's team won due to Upasana Singh's brilliant half-century

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपासना सिंह के बढ़िया अर्द्धशतक की बदौलत नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सेंट्रल दिल्ली क्वींस पर अडानी महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम में 53 रन से मंगलवार रात दमदार जीत दर्ज की।

उपासना सिंह के 62 गेंदों पर 73 रन तथा आयुषी सोनी की अविजित 36 रन की पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाए। उपासना ने अपपनी पारी में दो छक्के और 13 चौके जड़े।

नजमा सुल्ताना (4/14) गेंद से कहर बरपा कर सेंट्रल दिल्ली क्वींस को निर्धारित 20ओवर में सात विकेट पर 82 रन पर रोक कर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को शानदार जीत दिलाई। जीत के लिए 135 रन का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस को शुरू के छह ओवरों के पॉवरप्ले में जूझना पड़ा और लक्ष्मी यादव(20 गेंद, 12 रन) का विकेट खोकर 21 रन बनाए। इसके बाद सुल्ताना ने नेहा छिल्लर को बोल्ड किया जबकि अंतरा ने अरमीत कौर (2) को आउट किया,, वंदना शर्मा औा दीक्षा चतुर्वेदी के भी सस्ते में आउट हो जाने से सेंट्रल दिल्ली क्वींस की हालत खस्ता हो गई। शिव शर्मा (34 गेंद पर अविजित 24) और परुंकी सिसोदिया (37 गेंद पर 16 रन) ने 33 रन की भागीदारी की सुल्ताना ने सिसोदिया और मयूरी सिंह को आउट कर सेंट्रल दिल्ली क्वींस को 20 ओवर में सात विकेट र 82 रन पर रोक कर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को बढ़िया जीत दिलाई।