सिर्फ वादे नहीं, समाधान की गारंटी – विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से गाँव-गाँव हो रहा विकास

Not just promises, guarantee of solution – Development taking place in every village due to the efforts of MLA Dr. Rajeshwar Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसेवा संकल्प और जन संवाद अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को जनसंवाद शिविर का 107वां संस्करण ग्राम पंचायत रामचौरा, मजरा लाला खेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही की गई। हैंडपंप, सोलर लाइट, दिव्यांगजन पेंशन, ट्राई साइकिल जैसी आवश्यकताओं से आवेदन प्राप्त हुए। संभावित विषयों का त्वरित समाधान और शेष के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान –

ग्राम लाला खेड़ा के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए “गाँव की शान” पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 4 मेधावियों आर्यन (88%), महक रावत (80.2%), अंशिका रावत (73.5%) और अर्चित (68.5%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

खेल संसाधनों को बढ़ावा, युवा शक्ति को प्रोत्साहन –

युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करने और संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम लाला खेड़ा में “62वें गर्ल्स यूथ क्लब” का गठन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई, जिससे वे बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकें।

गणमान्य लोगों का सम्मान, सभी को भोजन –

शिविर में उपस्थित मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, सभासद हंसराज, बूथ अध्यक्ष श्री कृशन, अजय रावत, वीना श्रीवास्तव, अंकिता रावत, निर्मला, राम जानकी, मुनेश्वर प्रसाद, मैकू लाल, सुरेश कुमार, मुन्नी लाल, वेद प्रकाश, सुनीता, शर्मावती, मीरा, रीना, शिम्पी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

शिविर में भाग लेने आए सभी क्षेत्रवासियों के लिए “ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई” के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।

विकास और जनसेवा की दिशा में आगे बढ़ता सरोजनीनगर –
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि यह जनसंवाद शिविर जनता की समस्याओं को सीधे समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे विकास और जनकल्याण के कार्यों को और गति दी जा सके।