डा. बी. आर. अम्बेडकर जन-कल्याण समिति, वसुंधरा के चुनाव की हुई अधिसूचना जारी

Notification issued for the election of Dr. B.R. Ambedkar Public Welfare Committee, Vasundhara

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : वसुंधरा की डा. बी. आर. अम्बेडकर जन-कल्याण समिति का चुनाव होना था, जिसके लिए डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय के आदेश पत्रांक संख्या- 441-2-|||, -1-38013- एम/गाजियाबाद/ दिनांक 19 मई 2025 के क्रम में , सचिव/ निर्वाचन अधिकारी द्वारा, डा बी आर अम्बेडकर जन-कल्याण समिति (रजि0) -1-38013-एम, वसुंधरा के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कमेटी बनाई गयी थी। चुनाव के इस क्रम में निर्वाचन कमेटी के सदस्य राजबीर सिंह एडवोकेट, लाखन सिंह, रामपाल सिंह, श्यामलाल बाल्यान एवं दयानन्द धमानिया के द्बारा चुनाव स्थल महामाया बुद्ध विहार, बुद्ध वाटिका, सैक्टर -15, के सूचनापट पर अन्तिम मतदाता सूची के साथ दिनांक 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को होने वाले मतदान की तिथि घोषित करते हुए सम्पूर्ण चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना 16 सितंबर 2025 को चश्पा की गयी।