अजय कुमार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गए. अब बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों के डीएम बदले गए हैं. इससे दो दिन पहले 12 जिलों के DM और 8 जिलों के एसपी-एसएसपी बदले जा चुके हैं. अब नियुक्ति विभाग की ओर से गुरुवार को आधी रात के बाद दो जिलों के डीएम बदल दिए गए. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर कार्य कर रहे आईएएस अधिकारी राजामणि आर. को सिद्धार्थ नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि अब तक सिद्धार्थनगर के डीएम का पदभार संभाल रहे पवन अग्रवाल को बलरामपुर जिले में जिलाधिकारी बना दिया गया है. प्रदेश में पिछले दो दिन के भीतर 14 जिलाधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक यूपी के 60 जिलाधिकारी बदले जाएंगे. कुल 75 जिले हैं, अब तक 14 बदले जा चुके हैं. 46 की सूची तैयार हो चुकी है. प्रदेश भर के जिलाधिकारी के मन में धुकधुकी बढ़ चुकी है. बताया जा रहा है कि इस बार के यूपी लोकसभा चुनाव में जहां-जहां भी भाजपा की हार हुई है, उन जिलों के अफसरों पर गाज गिरनी तय है.