
मोहित त्यागी
ऐप से नाम, पता, बिल व श्रेणी सुधार, कनेक्शन स्थानान्तरण आदि के लिए करें ऑनलाइन अनुरोध ।
स्वयं बिल जनरेट कर, मोबाइल नम्बर व ई-मेल पर अपडेट पाने की सुविधा।
बिजली बिल का आसान भुगतान और भुगतान स्थिति की जानकारी।
सौर ऊर्जा रूफटॉप के लिए, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा।
मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने बताया कि “यू०पी०पी०सी०एल० कन्ज्यूमर ऐप” से उपभोक्ता घर बैठें ही विभिन्न विद्युत सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं।
मुख्य विशेषताएं:
इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली बिल जनेरट, ऑनलाइन भुगतान, ट्रस्ट मीटर रीडिंग, भुगतान स्टेटस चेक जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता स्वयं मीटर रीडिंग दर्ज कर बिजली बिल डाउनलोड कर सकतें हैं। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता नाम, पता, बिल व श्रेणी सुधार, कनेक्शन स्थानान्तरण व सौर ऊर्जा रूफटॉप आवेदन के लिए भी ऑनलाइन अनुरोध कर सकतें हैं, जिससे उन्हें कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी।
कैसे डाउनलोड करें।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर / एप स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही, इसे पीवीवीएनएल आधिकारिक वेबसाइट https://www.pvvnl.org से भी डाउनलोड किया जा सकता है।