
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : अबू कमल अजराई के एकमात्र गोल और गोलरक्षक ऑथमैन हफीजुद्दीन के मुस्तैदी से किले की हिफाजत की बदौलत मलयेशिया ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में 1-0 से हरा कर किया। मलयेशिया के पांच मैचों में चार जीत और मेजबान भारत के हाथों मिली एकमात्र हार से 13 अंक हैं। मलयेशिया को दो और दक्षिण कोरिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाई। दक्षिण कोरिया की टीम ने भारत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। अबू कमल अजराई के दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच बेहतरीन मैदानी गोल कर मलयेशिया को दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया।
जापान ने चीन को हरा दर्ज की पहली जीत: शौता यमादा के पहले और केनतारो फुकुदा के आखिरी क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक-एक गोल की बदौलत पिछली उपविजेता जापान ने चीन को अपने आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में यहां 2-1 से हरा पहली जीत दर्ज कर पांच मैचों से पांच अंक हासिल किए। पराजित चीन की ओर से एकमात्र गोल खेल खत्म होने तीन मिनट पहले शुजहो अओ ने दागा। चीन पांच मैचों में मात्र एक ड्रॉ के साथ एक अंक लेकर छठे अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही।