गाजियाबाद की मण्डोला विहार योजना में आवासीय भूखण्डों का नम्बरिंग चयन ड्रा सफलतापूर्वक संपन्न

Numbering selection draw of residential plots in Ghaziabad's Mandola Vihar Scheme successfully completed

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा संचालित मण्डोला विहार योजना गाजियाबाद स्थित सेक्टर-23 में 546 नग आवासीय भूखण्डों का नम्बरिंग चयन आज वसुंधरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यहां आपको बता दें कि इन सभी भूखंडों का ऑनलाईन पंजीकरण दिनांक 15.12.2023 से दिनांक 15.01.2024 तक खोला गया था, जिसके अन्तर्गत प्राप्त आवेदकों के मध्य भूखण्डों का पात्रता चयन दिनांक 28.02. 2024 को सम्पन्न हो चुका है। आज पात्रता चयन में सफल आवेदकों के मध्य भूखण्डों का नम्बरिंग चयन दिनांक 20.09.2024 को वसुन्धरा योजना के सेक्टर-16 स्थित सेन्ट्रल मार्केट के प्रथम तल पर स्थित हॉल में किया गया।

उक्त आवंटन में परिषद की गाजियाबाद में स्थित मण्डोला विहार योजना के लगभग 527 भूखण्डों की नम्बरिंग लॉट्री ड्रॉ के माध्यम से चयन करते हुए आवंटन का कार्य सम्पादित्त किया गया, जिसमें लगभग रू0 156.00 करोड राजस्व की प्राप्ति होगी। आवंटन समिति की अध्यक्षता अजय कुमार अम्बष्ट, उप आवास आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा की गयी।

नम्बरिंग चयन ड्रा में अजय कुमार अम्बष्ट, उप आवास आयुक्त, मेरठ जोन, अजय मित्तल, अधीक्षण अभियन्ता, गाजियाबाद वृत्त, अभिषेक पाल, अधीक्षण अभियन्ता, मण्डोला वृत्त, निखिल महेश्वरी, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-गाजियाबाद – 1/3, विकास गौतम, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-गाजियाबाद-2, फराज असलम, निर्माण खण्ड-बागपत 1/2, सतेन्द्र कुमार, निर्माण खण्ड-बागपत 3 एवं नृपेन्द्र बहादुर सिंह, सम्पत्ति प्रबन्धक, गाजियाबाद ने प्रतिभाग किया। आज के नम्बरिंग चयन ड्रा में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में भी चन्देश सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे व जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह भी उपस्थित रही।