
मोहित त्यागी
गाजियाबाद : बार एसोसिएशन गाजियाबाद आगामी दिनांक 17 मई 2025 दिन शनिवार को अपरान्ह 3 बजे न्यायालय परिसर, गाजियाबाद में जनपद न्यायाधीश अशीष गर्ग की अध्यक्षता में निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर रही है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा व सचिव अमित कुमार नेहरा ने बताया कि निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा व अमित कुमार नेहरा ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वह समय पर उपस्थित होकर निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ायें।