
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गाजियाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर गाजियाबाद में ओबीसी एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिछड़ा वर्ग एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में आज यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर पूरा ओबीसी समाज नाराज है और राहुल गांधी से माफी मांगी जाने की अपेक्षा करता है।