यिबी येनसन के गोल से बंगाल टाइगर्स को दूसरे मैच में भी हरा 1कर ओडिशा वॉरियर्स शीर्ष पर

Odisha Warriors top the table after beating Bengal Tigers in the second match with Yibi Jenson's goal

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पेनल्टीकॉर्नर विशेषज्ञ नीदरलैंड की यिबी येनसन के पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरे और चौथे क्वॉर्टर में दागे दो तथा मिशेल फिलेट के दूसरे और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कप्तान नेहा गोयल खेल खत्म होने से दो मिनट पहले दागे एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत ओडिशा वॉरियर्स ने श्राची रार बंगाल टाइगर्स को रिटर्न मैच में भीराउरकेला में पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच में रविवार को 4-1 से जोरदार जीत दर्ज की। ओडिशा वॉरियर्स ने अपने पहले मैच में निर्धारित समय में एक एक की बराबरी के बाद शूटआउट में रांची में 3-2 से हराया था।

पराजित बंगाल टाइगर्स की ओर से इकलौता गोल उसक कप्तान उदिता दुहान ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। ओडिशा वॉरियर्स ने मैच में मिले कुल पांच में से दो तथा बंगाल टाइगर्स ने तीन में से एक को गोल में बदला।ओडिशा वॉरियर्स चार मैचों में दो जीत , एक हार और शूटआउट में जीत सहित आठ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। बंगाल टाइगर्स के चार मैचो में एक जीत, एक ड्रॉ और दो हार से चार अंक ही रह गए और वह तीसरे स्थान पर है।

मिशेल फिलेट ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में गोल कर ओडिशा वॉरियर्स का खाता खोला। ड्रैग फ्लिकर यिबी येनसन ने दो मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर ओडिशा वॉरियर्स की बढ़त 2-0 कर दी। बंगाल टाइगर्स की कप्तान ड्रैग फ्लिकर उदिता दुहान ने हाफ टाइम से कुछ ही क्षण पहले मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-1कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में ओडिशा वॉरियर्स ने अपनी बढ़त और बढ़ाने के लिए जोरदार हमले बोले जबकि बंगाल टाइगर्स ने बराबरी पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन गोल नहीं हुआ। यिबी येनसन ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक स अपना दूसरा गोल कर ओडिशा वॉरियर्स की बढ़त 3-1 कर मैच को बंगाल टाइगर्स की पहुंच से बाहर कर दिया। मिशेल फिलेट खेल खत्म होने से दो मिनट पहले गेंद को बाएं से लेकर डी में पहुंची और उसे वहीं संभल कर कप्तान नेहा गोयल ने अचूक शॉट जमा गोल कर ओडिशा वॉरियर्स को 4-1 से दमदार जीत दिलाई।