रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन में तैनात एक अधिकारी से मारपीट का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना पिछले हफ्ते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पुरी यात्रा के दौरान हुई।
पुरी रेलवे स्टेशन पर उन्हें लेने के लिए दो लक्जरी कारें नहीं भेजे जाने पर राज्यपाल के बेटे ललित कुमार क्रोधित हो गए और राजभवन के राज्य संसदीय प्रभाग में सहायक मंडल अधिकारी के रूप में कार्यरत बैकुंठ नाथ प्रधान के साथ मारपीट की। बैकुंठ नाथ प्रधान ने अपनी शिकायत राज्यपाल के सचिव शाश्वत मिश्र को भेजी है। इसके मुताबिक यह बात सामने आई है कि संबंधित घटना 7 जुलाई को हुई थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में पांच और लोग शामिल हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओडिशा में रथ यात्रा उत्सव में भाग लेने के लिए 7 जुलाई की शाम से 8 जुलाई की सुबह तक पुरी राजभवन में रहने का कार्यक्रम था। पुरी राजभवन के प्रभारी होने के नाते बैकुंठ नाथ प्रधान 5 जुलाई से पुरी राजभवन में मौजूद थे और राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की देखरेख कर रहे थे। बैकुंठ नाथ प्रधान ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सात जुलाई को जब वह ड्यूटी पर थे तो ललित कुमार ने उनके साथ मारपीट की।