सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : आईसीसी वन डे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक गीत ‘दिल जश्न बोलेÓ बुुधवार को जारी किया। इस गीत को श्लोक लाल और सावरी वर्मा ने लिखा है और इसके संगीतकार प्रीतम है। जाने माने सुपरस्टार रणवीर सिंह इस गीत के विडियो में गाते दिखाई दे रहे हैं जबकि इस गीत का संगीत प्रीतम का है। प्रीतम, नक्श अजीज, श्रीराम चंद्र, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी और आकासा, चरण ने गाया है। यह गीत एक रैप है और इसकी रचना और प्रस्तुति चरण ने की है।
यह गीत ‘दिल जश्न बोलेÓ क्रिकेट प्रशंसकों को ‘वन डे एक्सप्रेस पर भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर ले जाता है। इस गीत में क्रिकेट प्रशसंकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले कभी न देखे जश्न से रूबरू होते हैं। वन डे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक गीत ‘दिल जश्न बोले सपोटीफाई, एपल म्युजिक, गाना, हंगामा, रेसो , विंक, अमेजन, फेसबुक , इंस्टाग्राम और यू टयूब पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
वन डे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक गीत ‘दिल जश्न बोले गीत को जारी करने की बाबत सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहा, ‘ स्टार सपोटर्स परिवार और क्रिकेट के जूनुनी प्रशंसक होने के नाते विश्व कप 2023 का आधिकारिक गीत ‘दिल जश्न बोलेÓ का हिस्सा बन वाकई मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। यह उस खेल का जश्न है जिसे हम सभी दिल से प्यार करते हैं।’
संगीतकार प्रीतम ने कहा, ‘क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और वन डे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक गीत ‘दिल जश्न बोलेÓ गीत का संगीत तैयार करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह गीत न केवल 1.4 अरब भारतीय क्रिकेट प्रशंसको के लिए है बल्कि इस वन डे विश्व कप को देखने भारत आने वाले दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसको का इस सबसे बड़े जश्न का हिस्सा बनने के लिए है।’
इस गीत का म्यूजिक विडियो दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के समुदाय की भावनाओं को समाहित करता ही है। यह विडियो अलग अलग संस्कृतियों वाले देशों और प्रशसंको को एक सूत्र में पिरोता है। क्रिकेट प्रशंसकों पर केंद्रित यह गीत ऐसे जश्न की नुमाइंदगी करता जिसे दिलों को झंकृत करने और आत्माओं को जागृत करने के लिए तैयार किया है।
आईसीसी की जनरल मैनेजर-विपणन एवं संचार क्लेरी फुर्लांग ने कहा, ‘आइसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप साबित होने वाला है और दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक इस हिस्सा बनने को तैयार हैं। विश्व कप यह गीत भारत और प्रशंसकों के जुनून और उर्जा को शानदार ढंग से दर्शाता है जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
स्टार स्पोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘ हमें आईसीसी वन डे विश्व कप के आधिकारिक गीत के उसके साथ जुड़ सहयोग कर बेहद खुशी हो रही है। विश्व कप का यह गीत भावनाओं और उर्जा की अभिव्यक्ति है।’