उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से मुलाकात की

Officials of Uttarakhand Teerth Purohit Mahapanchayat met CM Dhami

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राज्य के चारधाम और अन्य प्रमुख मंदिरों के नाम से ट्रस्ट या समिति गठित किये जाने के विरूद्ध कठोर विधिक प्राविधान किये जाने के निर्णय का उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि इससे देशभर के श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति नही होगी। उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चार धाम के महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व और मेलों के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया, ताकि इन आयोजनों को भव्य तरीके से आयोजित किया जा सके। उन्होंने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए गठित की जाने वाली प्रस्तावित प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन से पहले तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समितियों, तीर्थ पुरोहित महा सभाओं के साथ ही हित धारकों को विश्वास में लिये जाने की बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने बताया कि चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने और आने वाले 30 वर्षों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें तीर्थ पुरोहितों और हित धारकों की राय भी ली जाएगी।