ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर व अमन सहरावत का हुआ स्वागत

Olympic medal winning shooters Manu Bhaker and Aman Sehrawat welcomed

रविवार दिल्ली नेटवर्क

झज्जरः पेरिस ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी में 2 कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को झज्जर पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त शक्ति सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मनु भाकर ने झज्जर की एक गौशाला में परिवार सहित कामधेनु गाय की पूजा अर्चना भी की।

ओलंपिक में पदक जीतने के बाद वे पहली बार झज्जर आई थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मनु भाकर ने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन 2 कांस्य पदक भविष्य में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। फिल्मों में कैरियर बनाने के सवाल में मनु भाकर ने कहा कि अभी फिल्मों में जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। उन्हें अपने खेल से बहुत प्यार है। अभी वह खेल पर ही पूरा ध्यान रखेगी। ओलंपिक पदक विजेता ने सहयोग करने वाले तमाम लोगों का भी धन्यवाद किया। झज्जर के उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि ओलंपिक खेलों में झज्जर जिला की मनु भाकर व अमन सहरावत 3 पदक हासिल किए हैं।

वहीं, झज्जर जिला के डीघल गांव मंे रविवार शाम को ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत और महिला पहलवान विनेश फौगाट का स्वागत किया गया।

इन दोनों पहलवानों को डीघल गांव की सीमा से खेल स्टेडियम तक जुलूस के रूप में लाया गया। ग्रामीणों ने दोनों पहलवानों को जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अमन सहरावत ने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना था लेकिन इसके बावजूद मेहनत के बलबूते जो मिला, उससे वह पूरी तरह संतुष्ट है। अमेरिया में वर्ष 2028 में होने वाले ओलंपिक में वह पूरी मेहनत के साथ स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेगा। अमन सहरावत ने युवाओं से अनुशासन में रहकर खेलों के प्रति ध्यान दिए जाने की बात कही। जबकि विनेश फौगाट ने कहा कि लोगों की ओर से मिल रहे सम्मान से वह बहुत खुश है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह खेलों के प्रति रूझान रखें। क्योंकि उनका गांव,समाज और पंचायत साथ खड़ी हैं।