OMG! 80 की उम्र में ‘फैशन’ का इतना पैशन, कहते हैं- अभी तो हम जवां हैं…

OMG! So much passion for fashion at the age of 80, they say- we are still young…

रविवार दिल्ली नेटवर्क

60-80 साल की उम्र में फैशन का इतना पैशन कभी देखा नहीं होगा, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर कहेंगे, असली जिन्दगी तो ऐसे जी जाती है।कोई 70 साल, तो कोई 65 साल की दहलीज पर थीं, लेकिन इस उम्र में भी जिंदगी कैसे जी जाती है, यह इन महिलाओं ने सिखाया। चेहरे पर मुस्कान और ऐसी ललक कि हर कोई इनका कैटवॉक देखता ही रह गया। देखे भी क्यों ना, यह नजारा था ही इतना खूबसूरत और जोश से भरपूर।रैंप पर कैटवॉक करते हुए इन महिलाओं ने कभी डांस किया तो कभी अपनी खूबसूरत ड्रेस को लहराते हुए शो आफ किया। यह खूबसूरत फैशन शो क्वीन 2025- 2026 में देखने को मिला वेस्का ( वसई ईस्ट सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, वसई पूर्व ) में, जहां एसोसिएशन की सदस्यों ने रैंप वॉक किया।कार्यक्रम के आयोजन में श्री चंद्रकांत जोशी , श्री श्रीराम नायक , श्री शमशेरसिंह राना , श्रीमती लता वैशवी का भरपूर सहयोग रहा .