रविवार दिल्ली नेटवर्क
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे अग्रवाल समाज की अद्वितीय प्रतिभाओं और विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित
नई दिल्ली : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा रविवार 5 जनवरी को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में ‘अग्र अलंकरण सम्मान समारोह’ का आयोजन करने जा रहा है। इस भव्य समारोह में अग्रवाल समाज की अद्वितीय प्रतिभाओं और विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाया है।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रात: 10 बजे से आयोजित इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके कर-कमलों से समाज की महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष राजीव अग्रवाल (परम ग्रुप) और दीप प्रज्वलनकर्ता नितिन अग्रवाल (प्रयाग ग्रुप) होंगे। इस आयोजन में अनिल मित्तल (सतमोला) और राजेश गोयल (ज्ञान मंदिर कुरुक्षेत्र) का विशेष योगदान है।
नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा यह आयोजन
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने बताया कि यह समारोह समाज की गौरवशाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा। यह आयोजन समाज के इतिहास को संजोए रखने और उसकी गौरवशाली परंपराओं को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम है।
51 विभूतियों का होगा सम्मान
समारोह में विभिन्न श्रेणियों में कुल 51 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें अग्र विभूषण, भामाशाह पुरस्कार, बनारसी दास गुप्ता सेवा पुरस्कार, अग्र श्री सम्मान, और अग्र गौरव सम्मान जैसी श्रेणियां शामिल हैं।
सम्मान की मुख्य श्रेणियां:
अग्र विभूषण : समाज के 5 विशिष्ट व्यक्तियों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए।
बनारसी दास गुप्ता सेवा पुरस्कार: समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसी एक व्यक्ति को।
भामाशाह पुरस्कार: अस्पताल, धर्मशाला और अन्य सामाजिक संरचनाओं में योगदान देने वाले 2 व्यक्तियों को।
अग्र श्री सम्मान : 11 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली कार्य के लिए।
अग्र गौरव सम्मान: 31 ऐसे लोगों को, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया।
सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता पुरस्कार : समाज की सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसी एक व्यक्ति को।
समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने उद्योग, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, खेल, कला और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। विशेष रूप से 40 वर्ष से कम आयु के युवा अचीवर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की महत्ता
राष्ट्रीय महामंत्री गिरीश मित्तल और राजेश भारुका ने बताया कि यह आयोजन समाज के लिए एकजुटता और प्रेरणा का प्रतीक बनेगा। इसमें देश-विदेश से अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
इस भव्य आयोजन से न केवल अग्रवाल समाज की उपलब्धियों को पहचान मिलेगी, बल्कि यह अन्य समुदायों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। 5 जनवरी का यह दिन अग्रवाल समाज के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय जोड़ने वाला होगा। अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा।