अक्षय तृतीया पर ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

On Akshaya Tritiya, Brahmin Samaj Utthan Parishad celebrated Lord Parshuram's birth anniversary with great pomp

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर करनपुर चौक स्थित बड़ा श्री हनुमान मंदिर में भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने प्रतिभाग कर भगवान परशुराम को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित सुभाष जोशी ने भगवान विष्णु के छठे चिरंजीवी अवतार, भगवान श्री परशुराम के जीवन और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम न केवल हमारे आराध्य देव हैं, बल्कि उन्होंने समाज को हमेशा उचित मार्ग दिखाया है, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस पी पाठक, संरक्षक सिद्धनाथ उपाध्याय, महामंत्री उमा नरेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता (मीडिया प्रभारी) डॉ वी.डी.शर्मा, विनोद शर्मा, अधिवक्ता मनोज शर्मा, पंडित विशाल मिश्रा, संगठन मंत्री पवन त्रिपाठी, दिनेश्वर नाथ द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, देवमणि तिवारी, चेतन शर्मा, मिलिंद शर्मा, करनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अमन गुप्ता, क्षितिज मिश्रा समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। यह आयोजन ब्राह्मण समाज में उत्साह और श्रद्धा का संचार कर गया।