होली के शुभ अवसर पर सभी विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगी सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति

On the auspicious occasion of Holi, all electricity consumers will get smooth and uninterrupted power supply

मनीष कुमार त्यागी

मेरठ : होली के पावन पर्व पर ईशा दुहन (IAS) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को होली की शुभकामनायें दी गई है। इस सामुदायिक त्यौहार को उन्होंने सुरक्षित, हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाने की अपील की है। प्रबंध निदेशक ने कहा है कि होली के पावन अवसर पर सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार का ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर विद्युत व्यवधान का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारियों को बिजलीघर पर उपस्थित रहने तथा ब्रेकडाउन इत्यादि होने पर शीघ्र से शीघ्र ब्रेकडाउन अटैंड कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये है।