रविवार दिल्ली नेटवर्क
नर्मदापुरम : प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन ई रमेश कुमार ने जनजातिय कार्य विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अवगत कराया की 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर नर्मदापुरम जिले के 83 जनजाति बाहुल्य ग्राम का सुंनियोजित विकास कर इन ग्रामों को 25 मापदंडों पर उन्नत बनाया जाएगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा भी हाल ही में इस कार्य योजना को मंजूरी दी गई है।
नर्मदापुरम जिले में योजना के तहत 6 विकास खंडो के 83 गांव शामिल किए गए हैं। जिनका संपूर्ण विकास कर इन्हें उन्नत और विकसित बनाया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम संभाग आयुक्त केजी तिवारी, कलेक्टर सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान सौजान सिंह रावत एवं चयनित ग्रामों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव ई रमेश कुमार ने जनजाति कार्य योजना के सफल क्रियान्वन के लिए दिशा निर्देश जारी किए।