विधानसभा स्पीकर देवनानी की पहल पर, विधानसभा में 15 दिसंबर को सरकारी स्कूलों के युवाओं के लिए यूथ पार्लियामेंट होगी

On the initiative of Assembly Speaker Devnani, a Youth Parliament for youth from government schools will be held in the Assembly on December 15

गोपेंद्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल पर, राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सोमवार, 15 दिसंबर को विधानसभा में युवाओं के भविष्य और फैसलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह पहली बार है जब राज्य विधानसभा में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए यूथ पार्लियामेंट हो रही है।

यूथ पार्लियामेंट का उद्घाटन सोमवार, 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी दीप प्रज्वलित कर करेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की राजस्थान ब्रांच के सेक्रेटरी संदीप शर्मा भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

सोमवार को विधानसभा में हो रही यूथ पार्लियामेंट में राज्य के सभी 41 जिलों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूथ पार्लियामेंट में 41 जिलों के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास तक पढ़ने वाले 164 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम का आयोजन सभी 378 ब्लॉकों में माह अगस्त सितम्बर में हुआ था जिसमें ब्लॉक स्तर से एक-एक छात्र और छात्रा का चयन जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए किया गया। प्रत्येक जिले से दो छात्र और दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, जल वायु परिवर्तन, नागरिकता, नैतिक मूल्य और टीम वर्क को छात्र-छात्राओं के चयन का आधार बनाया गया है। शिक्षा विभाग के प्रबल कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय स्तर से एक एक छात्र और छात्रा ने भाग लिया।इस यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को एजुकेशन डिपार्टमेंट ने चुना है। राज्य के हर जिले के सरकारी स्कूलों के युवा इस यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेंगे।

युवा संसद में प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विधान सभा के सदन में बैठकर सोमवार 15 दिसम्बर को प्रातः 11:30 से दोपहर 01:30 बजे तक हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर-किशोरियों के सशक्त भविष्य के लिए सुदृढ मानसिक स्वास्थ्य और उचित करियर मार्ग दर्शन की आवश्यकता विषर्यो पर चर्चा करेंगे। युवा संसद का सजीव प्रसारण राजस्थान विधान सभा के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा।