नये साल पर यूपी के नौकरशाहों को वरिष्ठता के अनुसार मिलेगी नई जिम्मेदारी

On the new year, UP bureaucrats will get new responsibilities according to seniority

अजय कुमार

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार नियुक्ति देने के लिये योगी सरकार अलगे वर्ष की शुरूआत में बड़े कदम उठा सकती है।इस कड़ी में कुछ आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी से ऊपर के पदों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।कई जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे। कुछ ब्यूरोक्रेट्स जो थोड़े नये हैं और सीडीओ,एसडीएम या इसके समकक्ष पदों पर कायम हैं उन्हें जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। नियुक्ति विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। ब्यूरोक्रेसी में होने वाले बदलावों में कई जिलों के जिलाधिकारी बदले जाएंगे। इसके अलावा कमिश्नर और शासन में भी बड़े बदलाव होना तय माना जा रहा है। दरअसल, पहली जनवरी को प्रदेश के 115 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल जाएगा। इस वजह से ये बदलाव होना जरूरी हो जायेगा।

2009 बैच के आईएएस अफसर जिन्हें विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर रैंक पर पदोन्नत किया जाना है, उसमें 40 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इसमें पांच आईएएस अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के साथ-साथ वाराणसी के डीएम एस रामलिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह आदि का नाम शामिल है। सचिव रैंक में प्रमोशन होने के बाद इन जिलाधिकारियों को उनके पद से हटाया जा सकता है। आमतौर पर सचिव रैंक में प्रमोट अधिकारी को डीएम पद पर तैनाती नहीं दी जाती है। ऐसे में इन बड़े जिलों में 2010, 2011 और 2012 बैच के अफसरों को तैनाती मिल सकती है। इसके अलावा 2015 बैच के कुछ अफसरों जिन्हें अभी तक डीएम की जिम्मेदारी नहीं मिली है, उन्हें भी मौका मिल सकता है।

2000 बैच के जो सात आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैंक पर पदोन्नत होंगे उसमें कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाईज सौरभ बाबू, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के, सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार, कृषि सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद शामिल हैं।

लब्बोलुआब यह है कि प्रदेश के करीब 115 आईएएस को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होंगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेंगी। इसके अलावा 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 वर्ष की सेवा पूरी होने पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा। प्रमोशन के लिए इन आईएएस अफसरों की डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। इसके लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।