हाईकोर्ट के आदेश पर “टुडे रिज रेजीडेंसी नोएडा” प्रोजेक्ट की सील हटाई गई

On the order of High Court, the seal of "Today Ridge Residency Noida" project was removed

मोहित त्यागी

नोएडा : नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी) ने टुडे रिज रेजीडेंसी, प्लाट नंबर – जीएच – 01, सेक्टर 135 नोएडा के फ्लैट और ऑफिस सील कर दिए थे। नोएडा अथॉरिटी की सीलिंग की कार्रवाई के बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। हाईकोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद अब टुडे रिज रेजीडेंसी के हक में निर्णय देते हुए फ्लैट व ऑफिस से सील हटाने एक लैंडमार्क निर्णय दिया है।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में नोएडा अथॉरिटी के सक्षम अधिकारियों की टीम ने टुडे रिज रेजीडेंसी से अब सील हटा दी है। यहां आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी के द्वारा सीलिंग की यह कार्रवाई स्वीकृति मानचित्र की समय सीमा खत्म होने के बाद निर्माण कार्य चलने के कारण की गयी थी, लेकिन अब सील हटाने के आदेश आने के बाद बिल्डर व फ्लैट के खरीदारों के साथ-साथ निर्माण कार्य को अंजाम देने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है, लोगों को उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें अपने सपनों के घर में रहने का अवसर मिलेगा।