एक घंटे डिजिटल अरेस्ट कर अस्पताल कर्मी से 61 हजार ठगे

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊः लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल कर्मी को एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर फर्जी सीबीआई अधिकारी ने 61 हजार रुपये वसूल लिए। आरोपी ने मनी लांड्रिंग में शामिल होने का आरोप मंढ़ कर पीड़ित को झांसे में फंसाया था। हॉस्पिटल कर्मी ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

गुडंबा के आदर्श कॉलोनी निवासी सुनील कुमार प्रजापति के मुताबिक, 28 सितंबर की सुबह साढ़े नौ बजे अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि एक जांच में तुम्हारी संलिप्तता पाई गई है। तुम्हें जेल भेजा जाएगा। इन्कार पर उसने धमकाना शुरू कर दिया और एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान चार खातों से कुल 61 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। कहा कि जांच के बाद रकम लौटा दी जाएगी। कॉल कटने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।