‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से लोकतंत्र और समृद्ध होगा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

‘One Nation, One Election’ will further enrich democracy: Chief Minister Bhajanlal Sharma

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार करने के निर्णय को चुनाव सुधारों में अभूतपूर्व कदम बताया है।

श्री शर्मा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से लोकतंत्र और समृद्ध होगा, चुनाव खर्चे में कमी आएगी तथा पारदर्शिता बढ़ेगी। इस दूरदर्शी निर्णय से देश में विकासात्मक कार्यों को गति मिलेगी एवं राजनीतिक स्थिरता भी सुनिश्चित होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में बुधवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संबंध में पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया है।