इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के बटला हाउस इलाके से आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए पैसा एकत्र करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एनआईए के अनुसार वर्तमान में एफ- 18/27, जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बटला हाउस, नई दिल्ली निवासी आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मूल रुप से पटना( बिहार) मे नई कॉलोनी, आईटीआई महिला, दीघा, दीनापुर/ खगुल का रहने वाला है।
आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों के लिए एनआईए ने 25.06.2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया था।
एनआईए के अनुसार आरोपी मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी आईएसआईएस के साथ सहानुभूति रखने वालों से धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
वह आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन पैसों / फंडों को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेज रहा था।
एनआईए द्वारा आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।