गाजियाबाद कौशांबी पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल गिरफ्तार

One robber injured in encounter with Ghaziabad Kaushambi police arrested

मनीष त्यागी

गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कल देर रात थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा , 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 4850–रू0 व एक मोटर साइकिल बरामद की गई।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतन्त्र देव सिंह ने बताया बीते 21 सितंबर को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर ऐलिवेटिड रोड़ के उतार दिल्ली की तरफ एनएच 24 पुल के नीचे संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की संघन चेकिंग की जा रही थी, तभी 02 संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर रोटरी गोल चक्कर राज नगर ऐक्सटेंसन की तरफ से आते दिखाई दिये । जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह रुके नहीं बल्कि वैशाली 2/3 की पुलिया की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, कुछ दूर आगे चलकर उन दोनो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया तथा उसका दूसरा साथी भागने मे सफल रहा । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।

गिरफ्तार बदमाश 30 वर्षीय केतन बड़ौत का रहने वाला है जिस पर हत्या का प्रयास समेत लगभग 10 मुकदमे पूर्व में है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लुटेरे केतन ने बताया कि उसने बीते 11सितंबर को कौशाम्बी में वेव सिनेमा के पास कॉफी की दुकान के सामने से एक महिला से सोने की चैन छीनी थी व लूट की कई घटनाओं को अन्जाम दिया है।