विषाक्त भोजन खाने से एक छात्रा की मौत 35 छात्राएं बीमार

One student died and 35 students fell ill after eating poisonous food

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बीजापुर : बीजापुर जिले में धनोरा के एक आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन का एक सेवन करने से एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं, पैंतीस छात्राएं बीमार हो गई हैं, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जाती है। आवासीय विद्यालय के मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया कि रविवार की रात पनीर की सब्जी खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई थी। बच्चों की हालत बिगड़ती देखकर अधीक्षक ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, बीजापुर के कलेक्टर संबित मित्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्राओं का हालचाल जाना।