रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर केवलपार्क का श्मशान घाट बाकी शमशान घाटों से बेहतर है। आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शमशान घाट परम लीला मोक्ष द्वार केवल पार्क में जब से नई समिति ने काम सम्भाला है। तब से यहाँ आगुंतको के लिए काफी सुविधा प्रदान की गई है। चाहे शव वाहन सुविधा हो, शव रेफरीरेजटर सुविधा, टीन शेड सुधार, बड़ा हाल व्यवस्था, पानी व्यवस्था आदि का काफी सुधार किया गया है। समिति के प्रधान श्री पवन गोयल के नेतृत्व में उनकी समिति व टीम के लोगों का कार्य काफी सराहनीय बताया जा रहा है।
परम लीला मोक्ष द्वार की नव निर्वाचित समिति के प्रधान पवन गोयल तथा मुख्य पदाधिकारियों ने शमशान घाट में पानी की बड़ी टंकी जो जर्जर हालत में थी सभी पाइप जो खराब थे वो सभी 25000/- रूपये लगा कर ठीक करवाए हैं तथा पीने के पानी के लिए एक आर0 ओ0 का पलांट लगवा दिया और शमशान घाट में स्थापित तमाम करीब 52 मूर्तियों भोले शंकर, माँ काली व श्री गणेशजी आदि सभी को दुबारा से पेंट कराकर सुंदर करवाया है। साथ ही शमशान घाट में चोरों व नशेड़ियों तथा संदिग्ध लोगों को रोकने के लिए कंटीले तार आदि लगवाकर जो अति उत्कृष्ट कार्य किया है अति सराहनीय है।
शमशान भूमि सुधार समिति केवल पार्क आजादपुर के प्रधान पवन गोयल पिछले 20 वर्षों से एक ऐसा कार्य कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है। दरसल लावारिस एवं अति गरीब शवो के दाह संस्कार हेतु लकड़ी एवं क्रिया कर्म का सामान 20 वर्षों से वह अपने खर्चे पर निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।