
- टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अहम है अपने बल्लेबाजों का इस्तेमाल
- हमारी टी 20 टीम तय है और इसलिए कोई बहुत ज्यादा दबाव नही है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के नवनियुक्त टी 20 उपकपतान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में 22 जनवरी से शुरु होने वाली पांच टी 20 अंतर्राषट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले कोलकाता में कहा कि टीम इंडिया में केवल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बल्लेबाजी क्रम तय है और इसके बाद तीसरे से सातवें नंबर तक पर हर किसी से मैच की स्थिति और संयोजन के मुताबिक लचीला रहने भी कहीं बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। भारत कोलकाता में बुधवार को इग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 अतर्राष्ट्रीय मच खेलने के बाद अगले चार मैच चेन्नै, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेलेगा।
भारत ने हाल ही के बरसों अक्षर पटेल का भारत ने ‘फ्लोटर’ के रूप में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में बहुत उपयोग किया है। अक्षर ने टी20 अतर्राष्ट्रीय मैचो में बतौर फ्लोटर तीसरे से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बीते दो बरस में छह अर्द्धशतक जड़े हैं। भारत ने अक्षर के साथ हार्दिक पांडया, तिलक वर्मा, नीतिश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदरी और रिंकू सिंह का बतौर फ्लोटर तीसरे से सातवें नंबर पर बल्लेबाज आजमाया है। अक्षर ने कोलकाता में सोमवार को संवाददाता1ओं से बातचीत करते हुए कहा,‘ बल्लेबाजी के लिहाज से केवल मैं ही नहीं बल्कि हमने 2023-24 में इस बाबत बात की थी कि टीम में केवल सलामी बल्लेबाजों का बल्लेबाज क्रम तय है पर बल्लेबाजी में तीसरे से सातवें नंबर तक हर किसी से यही कहा गया है कि कोई इस नंबर पर कहीं भी किसी भी स्थिति में कहीं बल्लेबाज कर सकता है। ऐसा कतई नहीं है कि तीसरे से सातवें पर कोई एक बल्लेबाज किसी खास एक नंबर पर ही बल्लेबाजी करेगा। हमारे मध्यक्रम में किसी को भी मैच की स्थिति के मुताबिक, कौन सा गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है और मैच अप के मुताबिक उसे तीसरे से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। हमने इस बाबत बात की है कि हम सभी किस तरह ‘फ्लोटर्स’ हो सकते हैं और फिर चाहे यह बल्लेबाजी में जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए आने की बात हो या फर फिर मैच को खत्म करने की। यह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि तीसरे नंबर से इसके बाद आने वाले हर बल्लेबाज खासतौर पर वे यदि नेटस पर रंग में दिखे हैं तो फिर किसी को भी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। हम खुद को स्थिति के मुताबिक ढालेंगे। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अहम यह है कि आप अपने बल्लेबाजों का किस तरह इस्तेमाल करते हैं और यही बल्लेबाजी की खास बात है।कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ भारत के उपकप्तान के रूप में उन्हें कई मुश्किल फैसले लेने होंगे।’
अक्षर पटेल ने कहा, ‘ लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होने के नाते आपको कड़े फैसले लेना सीखना होता है। हमने आपस में अपनी राय साझा करने की बाबत चर्चा की है और इससे आपस में भरोसा बढ़ेगा। टी 20 क्रिकेट का फॉर्मेट ऐसा है इसमे आपको तत्काल फैसले लेने होने होते हैं। हमारी टी 20 टीम तय है और इसलिए कोई बहुत ज्यादा दबाव नही है। कुछ छोटे मोटे फैसले ऐसे होते है जो की मैच के दौरान लेने होते हैं और मुझे ऐसे में मुझे सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर चलने की ज़रत है। अब से एक साल में हमें टी 20 विश्व कप में शिरकत करनी है और हम उसकी ओर कैसे बढ़ते हैं हम उसी की कोशिश अब से करना चाहते हैं और यही हमार लक्ष्य हैं। बड़ी चीज है लय है क्योंकि आप अच्छा आगाज करते है तो आप इसे जारी रख सकते है हमाने 2024 का अच्छा समापन किया और हम इसी लय को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जारी रखना चाहते हैं। हम अतीत में इस बाबत चर्चा कर चुके हैं और हमने जो कुछ सकारात्मक हासिल किया है उसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने उन बातों को जेहन में रखा है, जिससे हमें कामयाबी मिली है। सभी फॉर्मेट में बदलाव तो होता है लेकिन यह फैसला चयनकर्ताओं और कप्तान को करना होता है।