
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
कुछ वर्षों पहले बॉलीवुड की एक फिल्म बजरंगी भाईजान सुनहरी पर्दे पर सुपर हिट हुई थी । उस फिल्म में मानवीय संवेदनाओं और पड़ोसी देश की एक नन्ही परी को अपने वतन पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखम में डाल कर सरहद पार जाने के एक भारतीय युवक के चरित्र का बखूबी चित्रण किया गया था लेकिन,भारत के बिगड़ेल पडौसी पाकिस्तान ने उस फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित की गई मानवीयता की भारतीय भावना के विश्व सन्देश को उखाड़ दिया और विगत 22 अप्रैल को धर्म के नाम पर एक ऐसी नापाक हरकत की कि कई भारतीय हिन्दू युवतियों के सिन्दूर और परिवार तक उजड़ गए।
अपने धैर्य, विवेक और संयम तथा विश्व शान्ति के सिद्धान्त के लिए जाने जाने वाले और दुनिया को विश्व बंधुत्व का सन्देश देने वाले लेकिन पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के घोर विरोधी भारत के संयम और सब्र का बांध उस दिन यानी बजरंग बली के दिन मंगलवार की रात को ऐसा टूटा कि 26 सैलानियों को उनका धर्म पूछ कर नव विवाहित युवतियों के मांग का सिंदूर उखाड़ने वाले आकाओं के पूरे परिवार को जमीजोंद एवं नेस्तनाबूद कर भारत ने 140 करोड़ भारतीयों के गुस्से को शान्त और बदले की कार्यवाही की लंबी प्रतीक्षा को समाप्त कर आखिर अपना बदला ले ही लिया। बुधवार को सुबह नींद से जागे देशवासियों को भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा अपनी सीमाओं में रहते हुए पाकिस्तान पर मिसाइल हमलों की खबर मिली तो, हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की एक सार्वजनिक सभा में अंग्रेजी में बोलते हुए पूरे विश्व को जो वचन दिया था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उन्हें मदद करने वालों को उनकी कल्पना से भी इतर ऐसी सजा देगें कि सारी दुनिया उसे देखेंगी । बजरंग बली के वार मंगलवार की रात भारत ने विश्व को दिए अपने वचन को पूरा कर दिखाया है। साथ ही कहा कि यह तो एक ट्रेलर है भाई पिक्चर तो अभी बाकी है । आत्म विश्वास से लबरेज भारतीय गर्व से कहने लगे है कि ऑपरेशन सिन्दूर भारत माता के कपाल पर एक टीका मात्र है, अभी पूरी बलि तो बाकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में भारतीय सेना के तीनों अंगों के इस सामूहिक प्रतिकार का सभी देशवासियों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष और संसद के उच्च सदन राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने भी अपनी पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद सार्वजनिक बयान में मोदी सरकार की कार्यवाही का जबरदस्त समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद तथा पाकिस्तान के नापाक इरादों के विरुद्ध उठाए जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर कदम का कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी । इधर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों तथा अन्य सभी विपक्षी दलों ने भी भारत सरकार की कार्यवाही का समर्थन कर इस आपात परिस्थिति में राष्ट्र के एक जुट होने का संदेश दिया है।
भारत ने अपनी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक नीति के अन्तर्गत विश्व के सभी प्रमुख देशों को पाकिस्तान द्वारा पाले पोसे जाने वाले आतंकवाद और उसके सरगना संगठनों के खिलाफ अपनी सीमा क्षेत्र में रहते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करा दिया है और देश के 244 संवेदनशील शहरों में मौक ड्रिल और ब्लैक आउट करवा किसी भी संभावित खतरे में सुरक्षा के उपायों के लिए अपने नागरिकों को प्रशिक्षित किया है। साथ ही राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर सहित सीमावर्ती प्रदेशों के नौ मुख्यमंत्रियों के साथ आन्तरिक सुरक्षा और बाहरी खतरों तथा सुरक्षा के माकूल बंदोबस्तों पर विस्तार से चर्चा भी की है।
भारत के हवाई मिसाइल हमलों से तिलमिलाया पाकिस्तान भारत को जवाबी हमलों की गीदड़ धमकी जरुर दे रहा है। हालांकि उसने 1965 एवं 1971 सहित कारगिल और उरी आदि सभी हमलों में भारत से मात ही खाई है और राजनीतिक अस्थिरता तथा अपने फटेहाल एवं आर्थिक तंगी से बदहाल हालातों के मध्य भारतीय सैन्य शक्ति के आगे जबरदस्त ढंग से घबराया हुआ है । उसे यह भी अहसास है ही कि भारत पहले भी उसके एक अंग को तोड़ कर बांग्लादेश बना चुका है तथा अब बलूच, पाक अधिकृत कश्मीर तथा पाक के सिंध एवं पंजाब को अलग थलग करने की ताकत रखता है। फिर भी भारत को और भारत के नागरिकों को सतर्क रहते हुए अपने पक्के दुश्मन पाकिस्तान की ओर से होने वाले किसी भी हमले के लिए मजबूती के साथ तैयार होना होगा ताकि पाक के नापाक मंसूबे सफल नहीं हो पाएं।