भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों के लिए दम दिखाने का मौका

  • कई धुरंधरों को आराम देने के बावजूद भारत का पलड़ा भारी
  • वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत आधी बदली एकादश के साथ उतरेगा
  • शिखर का बतौर कप्तान व सलामी बल्लेबाज इम्तिहान
  • वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की शॉर्ट पिच के सामने कितने कामयाब रहेंगे श्रेयस?
  • भारत को वेस्ट इंडीज के पूरन, होप, ब्रुक्स, मायर्स व होल्डर से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुआई में पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले वन डे से शुरू हो रही तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों के लिए दम दिखाने का बढिय़ा मौका होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने हाल ही में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाडंया, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को इस तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया है। ऐसे में भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस वन डे सीरीज में लगभग आधी बदली एकादश के साथ उतरेगा। सच तो यह है कई धुरंधरों को आराम देने के बावजूद भारत का पलड़ा भारी है। खुद शिखर धवन का बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज यह सीरीज एक बड़ा इम्तिहान होगी। शिखर धवन ने बीते बरस जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की वन डे सीरीज में कप्तानी की थी। शिखर इस साल भारत की कप्तानी करने वाले सातवें कप्तान होंगे। वेस्ट इंडीज की हाल फिलहाल की कमजोरी ज्यादातर मैचों में पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाना है। भारत की कोशिश भी उसकी इसी कमजोरी को भुनाने का सस्ते में आउट करने की होगी। भारत के हौसले इसी साल अपने घर में वेस्ट इंडीज से तीन वन डे मैचों की सीरीज 3-0 से और उससे पहले 2019 में पिछडऩे के बाद 2-1 से जीतने से हौसले बुलंद होंगे। भारत ने वेस्ट इंडीज से अपने पिछले लगातार पांच वन डे मैच जीते हैं।

भारत को इसी महीने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज जितवाने में जसप्रीत बुमराह और शमी ने गेंद तथा ऋषभ पंत और हार्दिक पांडया ने बतौर ऑलराउंडर गजब का खेल दिखाया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वन डे में अपने वन डे करियर की पहली सेंचुरी जडऩे वाले ऋषभ पंत और बल्ले के साथ अब गेंद से कहर बरपा रहे हार्दिक पांडया की कमी अखरेगी। इशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ ,दीपक हुड्डïा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह यह वन डे सीरीज अपना दम दिखाने का वाकई बढिय़ा मौका होगी।भारत के पास पर्याप्त विकल्प ही उसकी बड़ी ताकत हैंं। यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत की इस दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों में कौन कौन वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर भारत में ही अगले साल होने वाले वन डे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करने में कामयाब रहेंगे। अनुभवी कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान रवींद्र जडेजा पर खुद बढिय़ा प्रदर्शन के साथ भारत के कम अनुभवी नौजवान खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने और उनसे भी दमदार प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित को आराम दिए जाने पर इस वन डे सीरीज में भारत की कप्तानी संभालने वाले शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में उसके खिलाफ 22, 24 और 27 जुलाई को तीन वन डे मैचों की सीरीज से बहुत समझबूझ कर अपनी एकादश चुननी होगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की अगुआई वाली वाली वेस्ट इंडीज की टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है। वेस्ट इंडीज की टीम मे भी बहुत से नए और कम अनुभवी खिलाड़ीं हैं। वेस्ट इंडीज की टीम का इस साल खेले 15 वन डे में मात्र चार ही मैच जीत पाई। इन चार जीत में से तीन उसने कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ और एक आयरलैंड के खिलाफ हासिल की। वेस्ट इंडीज ने2019 के वन डे विश्व कप के बाद 13 में 9 वन डे सीरीज हारी हैं। वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी कप्तान पूरन, उपकप्तान शाई होप, शामरा ब्रुक्स, काइल मायर्स और ब्रेंडन किंग्स के साथ ऑलराउंडर होल्डर पर ही बहुत हद तक निर्भर रहेगी और भारत को इनसे ही चौकस रहना होगा। वेस्ट इंडीज की पारी को संभालने का दारोमदार कैसी कार्टी पर रहेगा। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कीमो पॉल, अलजारी जोसेफ, होल्डर, जेडन सील्स व ब्रेंडन किंग करेंगे। लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन और गुड़ाकेश मोती मेजबान वेस्ट इंडीज टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमाल संभालेंगे। मेजबान वेस्ट इंडीज की सबसे बड़ी चिंता यही रही है कि वह वह ज्यादातर मौके परपूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर टिक ही नहीं पाई है।

वेस्ट इंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा, ‘भारत की गेंदबाजी मजबूत है। हमारे लिए अहम होगा कि हम 50 ओवर में कैसी बल्लेबाजी करते हैं और कितनी भागदारी करते हैं। मुझे अपने बल्लेबाजों से पोर्ट ऑफ स्पेन में बेहतर बल्लेबाजी की आस है।हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण निरंतर बेहतर हो रहा वेस्ट इंडीज की हाल ही में सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों की नाकामी है। वेस्ट इंडीज को यदि भविष्य के लिए बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज तैयार करने है तो उसे अपने घर में बेहतर पिचें बनानी होंगी।Ó
वेस्ट इंडीज की टीम पिछले लगातार छह मैच हार चुकी है। वेस्ट इंडीज को पिछली वन डे सीरीज में अपने घर में मेहमान बांग्लादेश से तीन वन डे मैचों की सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। वेस्ट इंडीज के हौसले ऑलराउंडर जेसन होल्डर अब पूरी तरह फिट होकर भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।

भारत जिस तरह से इशान किशन को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में तवज्जो दे रहा है उससे उनके ही कप्तान शिखर धवन के साथ भारत की पारी का आगाज कराने की पूरी उम्मीद है। भारत यदि दाएं और बाएं हाथ की सलामी जोड़ी की बाबत सोचता है तब ही वह शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को शिखर के साथ पारी शुरू करने मौका मिल सकता है। शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक मात्र वन डे खेले हैं और इनमें से अंतिम दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत के पास मध्य क्रम और निचले क्रम में पर्याप्त विकल्प हैं। विराट कोहली के रनों के लिए जूझने के बावजूद तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर व चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव के रूप में भारत के पास विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर हाल ही में प्रतिद्वंद्वी टीम की शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए हैं। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने श्रेयस कितना कामयाब हो पाते हैं यह बड़ा सवाल रहेगा। श्रेयस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत में वन डे सीरीज में बढिय़ा बल्लेबाजी की थी और उन्हें यह दिखाना होगा कि वे शॉर्ट पिच गेंदबाजी को खेलने में सक्षम हैं। भारत के लिए अब तक एक वन डे खेलने वाल संजू सैमसन की परेशानी भी शॉर्ट पिच गेंदबाजी है। ऐसे में पांचवें नंबर के लिए भारत ओपनर शुभमन गिल को आजमाने की भी सोच सकता हैँ।
ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और पंत को आराम देने के बावजूद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में भारत के लिए अपने वन डे करियर का आगाज करने वाले दीपक हुड्डïा हैं। हुड्डïा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेे के साथ अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं। दीपक हुड्डïा तीसरे नंबर के साथ मध्यक्रम में फटाफट रन बनाने में सक्षम हैं। उनके साथ इस दौरे पर उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, चतुर गति परिवर्तन के लिए ख्यात ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर भारतीय टीम को सही संतुलन देते है। भारतीय टीम के नंबर एक स्पिनर निर्विवाद रूप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल होंगे। वहीं शमी को भी आराम देने से बतौर तेज भारत के आक्रमण की अगुआई मोहम्मद सिराज ही करेंगे लेकिन उनके साथ तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्शदीप के बीच संघर्ष रहेगा। फिर भी भारत में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली वन डे सीरीज में नौ विकेट चटका मैन आफ द सीरीज प्रसिद्ध कृष्णा का भारत की एकादश में जगह पाना लगभग तय है।

मैच का समय : शाम सात बजे से।