इटावा में जैविक कृषि मेला का आयोजन

Organic agriculture fair organized in Etawah

रविवार दिल्ली नेटवर्क

इटावा : जनपद इटावा के चकरनगर विकासखंड स्थित राजपुर परिसर में कृषि विभाग की ओर से कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहन हेतु जैविक कृषि मेले का आयोजन किया गया, इस मेला का आयोजन कृषि विशेषज्ञों प्रगतिशील किसानों के अनुभवों की सहभागिता से संपन्न हुआ।

मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख राधा राकेश यादव एवं उप कृषि निदेशक आर एन सिंह द्वारा किया गया। उप कृषि निदेशक आर एन सिंह ने कहा की रासायनिक उर्वरक एवं अंधाधुंध कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए संकट खड़ा हो रहा है। हमें जैविक खेती के बेहतर तरीकों की जो जानकारी इस जैविक कृषि मेले से उपलब्ध होगी, इसको अपनाकर किसान भाई अपने परिवार एवं समाज को स्वस्थ बनाने में योगदान दे सकेंगे।

फसल बीमा योजना के अलावा विभिन्न प्रकार के उत्पादों के मेला परिसर में स्टॉल सजाए गए थे, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयुष विभाग का भी स्टास्टाल लगाया गया था, जिस पर उपस्थित किसानों ने दवाईयां फ्री में लेकर के अपना इलाज भी लिया, इस बृहद मेला कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक सफल संचालन प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने किया तथा आगंतुक कृषक बंधुओ का हृदय से आभार भी व्यक्त किया