रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंदौली : चंदौली में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में बच्चों के प्रस्तुतीकरण से अभिभूत होकर जिलाधिकारी ने उनकी क्षमता को सराहा। छात्रों ने रैली निकाल कर नेत्रदान महादान के प्रति जागरूक किया।
प्रत्येक वर्ष विश्व भर में अंधेपन की रोकथाम के लिए 10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम में समुदाय को अंधेपन की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाता है।
इस क्रम में चंदौली के अमर ज्योति विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाषण,सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।प्रस्तुतीकरण से अभिभूत होकर जिलाधिकारी ने उनकी क्षमता की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों के प्रेरणादाई गीत मिमिक्री एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक,जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव, संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।