दो दिवसीय जदयू कार्यकर्ता समागम का आयोजन

Organization of two-day JDU workers' conference

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पूर्वी चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का समय बाकी हो, लेकिन सियासी बिसात अभी से ही बिछाई जाने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आभार यात्रा के जरिए पहले चरण में 4 जिलों का दौरा पूरा कर चुके हैं। आरजेडी की ‘कार्यकर्ता आभार यात्रा’ के जवाब में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ‘कार्यकर्ता समागम’ शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में आज पूर्वी चम्पारण जिला के मोतिहारी मे जदयू का दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम का आयोजन एम. एस कॉलेज के सभागार में किया गया है । समागम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा समेत पार्टी के एमएलसी, विधायक सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

आपको बता दें कि इस समागम मे पंचायत से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर के जेडीयू कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी ‘कार्यकर्ता समागम’ में शिरकत किये। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार का चुनाव जेडीयू के लिए सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार ने जेडीयू के कार्यकर्ताओं के अंदर सियासी ऊर्जा भरने की जिम्मेदारी अपने करीबी मनीष वर्मा को सौंपी है।

जेडीयू ‘कार्यकर्ता समागम’ के दौरान मनीष वर्मा हर एक जिलों में दो दिनों तक प्रवास करके अलग-अलग समूहों से मिलेंगे, जिसमें सामाजिक संगठन के साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात का कार्यक्रम बनायेंगे। जिलों में प्रवास के दौरान मनीष वर्मा पार्टी विधायक और चुनाव लड़ने वाले नेताओं का फीडबैक लेंगे. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चम्पारण की धरती भारत के इतिहास में दर्ज है। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर समाज वाद को परिवार वाद में परिवर्तन कर दिया जिससे पूरी समाज वाद विचार धारा दूषित हो गई।

मौके पर विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक शिवजी राय, वरिष्ठ जदयू नेता प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद, भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे ।