वस्त्र मंत्रालय से संबद्ध संगठनों ने स्वच्छता अभियान और कार्यशालाओं का आयोजन किया

Organizations affiliated to Textiles Ministry organized cleanliness drives and workshops

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : वस्त्र मंत्रालय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मना रहा है, यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है। यह अभियान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों में मनाया जाता है।

विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय ने एक ‘सेल्फी’ पॉइंट स्थापित किया जहां लगभग 120 कर्मचारियों ने स्टैंडी के साथ अपनी फोटो और सेल्फी ली।

भारतीय जूट निगम ने अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला आयोजन किया और कार्यालय भवन, छत और शौचालयों में गहन सफाई अभियान भी चलाया।