विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी का उदयपुर की संस्थाओं ने किया अभिनन्दन

Organizations of Udaipur felicitated Assembly Speaker Vasudev Devnani

पर्यावरण संरक्षण और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वीर गाथाएं समाज के लिए महत्वपूर्ण – देवनानी

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बुधवार को यहां विधान सभा में उदयपुर की स्वंयसेवी संस्थाओं ने मेवाडी पगडी व दुप‌ट्टा पहनाकर, शॉल ओढाकर और आकाशीय अभिनन्दन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया। अभिनन्दन पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी प्रदेश के प्रमुख राजनीतिज्ञ और अजमेर उत्तर से 2003 से लगातार विधायक पद पर निर्वाचित होने का रिकार्ड हासिल करने वाले शिक्षाविद, मंगलमैत्री के अनुयायी, करुणा के सागर, सामाजिक कार्यों के प्रणेता, वाक शैली और बुद्धि चातुर्य के पर्याय, सेवा व कर्तव्य के आयाम स्थापित करने वाले राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर और सहज, सौम्य व्यक्तित्व व गहन चिन्तन के कीर्ति स्तम्भ है।

स्पीकर देवनानी ने वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान, उदयपुर को वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए मिले लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस का अवलोकन किया। देवनानी ने संस्था को मिले इस पुरस्कार के लिए संस्था पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। देवनानी ने मनोहर लाल व्यास, गोपेश शर्मा, यशवन्त त्रिवेदी और नीलेश पालीवाल को वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए मेवाडी पगड़ी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने भारत के स्वतंन्त्रता संग्राम के गुमनाम शहीदों और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा को 21 हजार फीट लंबी कपडे की पट्टी पर उकेरने वाले उदयपुर के मनोज आंचलिया और सीमा वेद को भी मेवाडी पगडी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।