दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Organizing a Diya program in the name of martyrs on the eve of Diwali

ओम प्रकाश उनियाल

देहरादून : दीपावली की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था, हल्द्वानी द्वारा आयोजित एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में हल्द्वानी के कालाढुंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट लोगों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य मनीष साहू व अमन कुमार ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देश एवं देशवासियों की सुरक्षा करते हैं। सेना के शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता। इसीलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट बनाकर वितरण कर रही है। ताकि, दीपावली पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति श्रद्धा भाव प्रकट कर उनके बलिदान को हमेशा याद रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट ने लोगों को दीये के पैकेट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक अलका टंडन, पूर्णिमा रजवार, योगिता बनोला, दीपा रावत, मोनिका आर्या, एकता पाण्डेय, जया जोशी, रेखा बलूनी, रोहित मसीह, मनीष साहू, अमन कुमार, रिंकी गुप्ता, पूनम गुप्ता, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, पंकज कुमार, सूरज कुम्हार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।