- विश्व कप जैसे बड़े मंच पर किसी टीम का प्रदर्शन दिन विशेष पर निर्भर
- इंग्लैंड टीम खतरनाक है, हम उसे हल्के में नहीं ले सकते
सत्येन्द्र पाल सिंह
केएल राहुल भारत ने मौजूदा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में शुरूआत की लगातार पांच जीत में विराट कोहली की तरह बल्लेजी में जोश व होश दिखा एक छोर संभाल तक मंजिल तक पहुंचाने मं अहम भूमिका निभाई हैं। अपने शुरू के पांच में चार चुकी मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम की बाबत सोचने की बजाय हमेशा हमारा फोकस अपनी ताकत पूरी प्रतिबद्धता के साथ एकजुट होकर बढिय़ा प्रदर्शन पर रहता है। इंग्लैंड की टीम भले ही पिछले लगातार मैच हार चुकी हो लेकिन इसके बावजूद हम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते हैं। यह विश्व कप है जैसे बड़े मंच पर किसी भी खिलाड़ी और टीम का प्रदर्शन दिन विशेष पर खासा निर्भर करता है। आप इसीलिए इंग्लैंड और चाहे कोई भी किसी भी हल्के नहीं ले सकते हैं। इंग्लैंड टीम खतरनाक है क्योंकि उसमें पलटवार करने का दम है।’
उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांडया बेशक हमारे लिए कई लिहाज से बेहद अहम खिलाड़ी हैं और चोट के कारण वह हमें इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सूर्य कुमार यादव के हार्दिक की जगह इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। हार्दिक की गैर मौजूदगी में बल्लेबाजी में पांचवें नंबर पर उतर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करता। सूर्य कुमार यादव की क्षमता पर हमें पूरा भरोसा है।’
हमारी टीम की जितनी अच्छी होनी चाहिए, उतनी अच्छी : ट्रेस्कॉथिक
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मरकस ट्रेस्कॉथिक ने कहा, ‘आप आत्मविश्वास कहे , लय या फिर कुछ ओ कुल मिलकर अपनी हमारी टीम की फॉर्म अमूमन जितनी अच्छी होती है, उतनी अच्छी है नहीं। हमारी टीम एक या संभवत: दो खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो शतक या फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर बड़ा फर्क पैदा करते हैं। अब तक मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप में हमारा हर खिलाड़ी रंग में नहीं है, जिसकी की आपकी जरूर होती है। हमारे बल्लेबाज क्रीज पर आते हैं और चले जाते। हम जानते हैं हमारी दिक्कत क्या है। हमारी खेल बेहतर करने की जरूरत है। हम अपने अगले चार मैचों में अपनी गलतियों को सुधारते हैं तो यह खासा रोचक होगा क्येंकि वे रनों के भूखे हैं। हम भारत जैसे टीमों के खिलाफ अपनी गलतियों को दुरुस्त करते हैं जो हमें भविष्य के आत्मविश्वास मिलेगा।’