एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भी हमारा फोकस जीत पर : क्रेग फुल्टन

Our focus is on winning even in the European leg of the FIH Pro League: Craig Fulton

हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन का भरोसा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए अपने चीफ कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में शिद्दत से जुटी है। भारतीय पुरुष हॉकी फिलहाल एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में अपने घर भुवनेश्वर में अच्छा प्रदर्शन कर तीसरे स्थान पर है। भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘ एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण खासा रोमांचक रहने वाला है और हमारी भारतीय टीम पूरी शिद्दत से इसके मैचों के लिए जुटी है। हमेशा की तरह हमारा फोकस जीत पर है। हम जब मैदान पर दुनिया की दिग्गज हॉकी टीमों के खिलाफ खेलने उतरते हैं तो हमारी कोशिश पूरी शिद्दत से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की होती है।‘

उन्होंने कहा, ‘जहां तक एफआईएच प्रो लीग में पिछले चरण में अपने घर में हमारी पुरुष टीम के प्रदर्शन की बात है तो हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। मैं यह नहीं कह रहा कि घर से बाहर खेलना कोई घाटे का सौदा है । भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेहद अनुभवी है और एक सधी इकाई के रूप में खेल रही है। हम चाहे अपने घर भारत में खेले अथवा यूरोप में या फिर किसी भी टीम के खिलाफ खेले हमारा लक्ष्य रहता है जीत। हम पहले भी नीदरलैंड,अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के खिलाफ पहले भी खेल चुके है और इन टीमों के खिलाफ हमें कामयाबी भी मिली है। हम इन टीमाों के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन की पुरजोर कोशिश करेंगे।’

फुल्टन ने कहा, ‘बेशक ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत टीम है औा जब वह रंग में होती है तो उसका सामना करना मुश्किल होता है। हमारी भारतीय पुरुष हॉकी को मालूम है कि उसके सामने कैसी चुनौती है और हम अपनी तैयारियों कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन का पूरा भरोसा है।‘