हमारा लक्ष्य अपना बढिय़ा प्रदर्शन जारी रख और खिताब जीतना : सविता पूनिया

एशियाई खेलों में हम बेशक अच्छे नतीजे हासिल करने की कोशिश करेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक कप्तान सविता पूनिया की मजबूती से किले की चौकसी की बदौलत भारत की महिला हॉकी टीम वेलेंसिया(स्पेन) में मेजबान स्पेन को फाइनल में शनिवार देर रात 1-0 से हरा कर पहला एफआईएच महिला नेशंस कप हॉकी 2022 टूर्नामेंट जीत 2023-24 एफआईएच प्रो लीग के लिए क्वॉलिफाई कर सोमवार तड़के स्वदेश लौट आई। भारतीय टीम का स्वेश लौटने पर सोमवार को जोरदार स्वागत हुआ।

भारत की कप्तान सविता पूनिया ने कहा, ‘बतौर कप्तान मुझे अपनी टीम की कामयाबी की खुशी है और अपनी साथियों पर फख्र भी है। एफआईएच महिला नेशंस कप हॉकी 2022 में हमारी टीम की हर खिलाड़ी मैदान पर हर मैच पूरी शिद्दत से खेली। हमारी टीम नेशंस कप में शुरू से आखिर तक अपना मैदान और उससे बाहर अपनाफोकस बरकरार रखने में सफल रही। इस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए फख्र की बात है। हमारे लिए 2022 का साल बहुत बढिय़ा रहा। हमारा लक्ष्य अपना बढिय़ा प्रदर्शन को जारी रख और खिताब जीतना है। हमें अगले साल एशियाई खेलों में शिरकत करनी है और हम इसमें बेशक अच्छे नतीजे हासिल करने की कोशिश करेंगे।’

ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के फाइनल में स्पेन के खिलाफ दागे एकमात्र गोल से भारत ने 1-0 से जीत के साथ महिला नेशंस कप हॉकी टूर्नामेंट जीता। गुरजीत कौर ने कहा, ‘एफआईए च महिला नेशंस कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल जीतना मेरे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षण रहा। हमारा शुरू से लक्ष्य ही इस खिताब को जीतना था। हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे।
नौजवान स्ट्राइकर ललरेमसियामी ने नेशंस कप के दौरान ही भारत के लिए अपना सौवां अंतर्राष्टï्रीय मैच खेलने का गौरव पाया। ललरेमसियामी ने कहा, ‘ बहुत कम उम्र में भारत के लिए सौ अंतर्राष्टï्रीय मैच मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। अपनी टीम में हर साथी से मिले सहयोग के लिए सभी की आभारी हूं, हम 2022 का एफआईएच महिला नेशंस काप Óजीत बेहद खुश हैं। हम आगे भी इसी तरह कड़ी मेहनत जारी रखना चाहते हैं।