- प्रीति होंगी जू. भारतीय महिला टीम की कप्तान, ऋतुजा उपकप्तान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मजबूत फुलबैक हरियाणा की प्रीति की अगुआई में भारत की 20 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम डसेलडर्फ (जर्मनी) में 18 से 23 अगस्त तक चार देशों के अंडर 21 महिला हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी जबकि चतुर मिडफील्डर ऋतुजा ददासो पिसल उपकपतान होंगे। नवनियुक्त चीफ कोच पूर्व ओलंपियन तुषार खांडकर के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का यह पहला विदेशी दौरा होगा। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की चुनौती जर्मनी में चार देशों के टूर्नामेंट में कहां तक जाएगी इसका फैसला बहुत हद तक अब सीनियर टीम की मुख्य स्ट्राइकर मुमताज खान, भारत को जूनियर एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली स्ट्राइकर अनु और सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की अब नियमित मिडफील्डर ऋतुजा ददासो पिसल पर बहुत हद तक रहेगा। जर्मनी में चार देशों के अंडर 21 महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारत, मेजबान जर्मनी, इंग्लैंड और स्पेन की टीमें शिरकत करेंगी। भारतीय जूनियर हॉकी टीम डसेलडर्फ में अपने अभियान का आगाज 18 अगस्त को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मैच से करने के बाद 20 अगस्त को इंग्लैंड और 22 अगस्त को स्पेन से भिड़ेगी।
भारतीय जूनियर टीम के चीफ कोच तुषार खांडकर ने जूनियर टीम के जर्मनी दौरे की बाबत कहा, ‘जर्मनी में चार देशों का यह अंडर 21 महिला हॉकी टूर्नामेंट हमारी जूनियर हॉकी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर फिर अपनी क्षमता दिखाने का बढिय़ा मौका होगा। यह टूर्नामेंट हमारी जूनियर टीम के लिए अभ्यास में हमने जो कुछ सीखा उसकी भी बानगी दिखाने का मौका है। साथ ही यह टूर्नामेंट हमारे लिए सशक्त प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अपनी रणनीति को बेहतर करने और क्षमता को आंकने का बेहतरीन मौका है। यह टूर्नामेंट हमारी जूनियर टीम के लिए इस साल के आखिर में सांतियागो (चिली) में अपनी तैयारियों को आंकने और अपनी खामियों को दुरुस्त कर अपने प्रदर्शन को और उंचा उठाने का मौका है। यह टूर्नामेंट हमें अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर आने वाली चुनौतियों से विश्वास से निपटने के तैयार करने का होगा।
गोलरक्षक: माधुरी किंडो, खुशबू। रक्षापंक्ति : प्रीति (कप्तान), रुपाणी कुमारी , अंजली बरवा, नीलम, थोंगुजम निरुपमा देवी। मध्यपंक्ति : ऋतुजा ददासो पिसल(उपकप्तान), मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे, हीमा बानो।
अग्रिम पंक्ति : अनु, दीपिका सोरेंग, सुनीलता टोपो, काजल सदाशिव अटपड़कर, मुमताज खान।