राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हमारा फोकस अपने खेल पर रहेगा : ललित यादव

  • राजस्थान के खिलाफ हम अपनी योजना को अमली जामा पहनाने उतरेंगे
  • पंजाब के खिलाफ जीत से टीम को आगे बढऩे का आत्मविश्वास मिलेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने क्रिकेटर मिचेल मार्श और टिम सिरफिट सहित सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुुधवार को काफी अनिश्चय के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ यह मैच खेला। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ललित यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘ लय पाने के लिहाज से हमारी टीम के लिए बुधवार को पंजाब किंग्स पर जीत वाकई खासी अहम है। हमारी निगाहें शुरू से ही लय पाने रही है। हमने इस सीजन में बेशक अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन हमारे खेल में निरंतरता नहीं रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को हमने-गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग -तीनों विभागों मे सधा प्रदर्शन किया। हम इसी की कोशिश कर रहे थे। हमें पंजाब किंग्स पर इस जीत बहुत जरूरी थी। इस जीत से हमारी टीम को आगे बढऩे का आत्मविश्वास मिलेगा। इस जीत से हमारे खेमे में खासा बढिय़ा माहौल बना है।’

ललित यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स पर जीत के बाद माहौल की बाबत कहा, ‘ यह जीत एकदम अलग अनुभूति थी। आप जानते हैं कि जब आप जीतते हैं तो सब कुछ सकारात्मक लगता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी गलतियां की हैं। यह टीम के लिए वाकई तब और बढिय़ा है जब दो दिनों में आपको अपना अगला मैच खेलना होगा। हमने पंजाब पर जीत से जो लय हासिल की वह वाकई अहम है। इससे हम अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच में विश्वास के साथ उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स अब तक इस आईपीएल में अब तक सबसे सधा हुआ प्रदर्शन करने वाली टीम है और बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हमारा फोकस अपने खेल पर रहेगा। राजस्थान के खिलाफ हम अपनी योजना को अमली जामा पहनाने उतरेंगे।’

25 वर्षीय ऑलराउंडर ललित यादव (2/11)ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बढिय़ा गेंदबाजी कर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। ललित यादव ने इस मैच को लेकर टीम द्वारा झेली अनिश्चितता की बाबत कहा, ‘हम आपस में बस यही कहा कि हमनें पूरी शिद्दत से खेलना और इसका पूरा लुत्फ उठाना है। हमने अपना पूरा ध्यान मैच पर लगाया।हमारा इससे पहले एक ही अभ्यास सत्र हुआ। हमें यह पूरी तरह मालूम था कि यह मैच होगा या नहीं।हमें अपनी क्षमता पूरी तरह भरोसा था। Ó