
सलामी बल्लेबाज प्रियांश हमारे लिए इस टूर्नामेंट की खोज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग अपनी पंजाब किंग्स की मुंबई इंडियंस पर जयपुर में 14 वें आखिरी लीग मैच में सोमवार रात सात विकेट से जीत के साथ कुल नौ जीत और एक मैच के बेनतीजा रहने से 19 अंकों के साथ शीर्ष दो में स्थान पक्का कर सबसे पहले 2025 आईपीएल के क्वॉलिफायर 1 में स्थान बनाने से स्थान बनाने से बेशक खुश हैं। पंजाब किंग्स को शीर्ष दों में रहने से अब फाइनल में स्थान बनाने के दो मौके मिलेंगे। पंजाब किंग्स क्वॉलिफायर 1 जीती तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और बदकिस्मती से हार भी गई तो उसके पास फाइनल में स्थान बनाने का एक और मौका होगा। नए चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग के मार्गदर्शन और नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने 11 बरस में पहली बार प्ले ऑफ और लीग में सबसे ज्यादा अंकों के साथ शीर्ष पर शीर्ष दो के लिए क्वॉलिफाई किया। पॉन्टिंग ने अपनी टीम की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद कहा, ‘मैं भले ही खुश हूं लेकिन हमारी टीम ने अभी कुछ हासिल नहीं किया है, हमें अभी बड़े मैच खेलने हैं। हमारी टीम वाकई प्रतिभाशाली है और समान सोच के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी टीम ने इस मुकाम तक पहुंचने मे बहुत मेहनत की है। मेरी साफ तौर हमेशा यही सोच रही है कि हमें सबसे पहले शीर्ष दो में रहना है और हमने इस लक्ष्य को फिलहाल हासिल कर लिया है। हमारी टीम में हर किसी ने बीते दस हफ्ते में आपस में बहुत अच्छा वक्त बिताया।‘
रिकी पॉन्टिग इस बार दिल्ली कैपिटल्स छोड़ पंजाब किंग्स के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालने पर श्रेयस अय्यर को टीम में किसी की कीमत पर खरीदने को तैयार थे और उन्होंने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा। पॉन्टिंग ने अपनी पंजाब किंग्स के कपतान श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा,‘मैं आईपीएल की नीलामी में श्रेयस को किसी भी कीमत पर अपनी टीम में लेने पर तैयार था और इसमें कामयाब रहा।मैं श्रेयस अय्यर को लंबे समय से निजी रूप और बतौर खिलाड़ी जानता हूं। श्रेयस बेहतरीन इंसान है। जब आपकी टीम में बेहतरीन लोग होते हं और तो आप टीम की संस्कृति को बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि आपको इसी की जरूरत होती है। आप पजाब किंग्स के खिलाड़ियों से निजी रूप से बात करेंगे तो हमारी टीम का हर खिलाड़ी श्रेयस की तारीफ करेगा क्योंकि उन्होंने हर खिलाड़ी के साथ बहुत वक्त बिताया।‘
उन्होंने कहा,‘ मेरे लिए इस आईपीएल सीजन में नई फ्रेंचाइजी के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालते ही तुरंत कुछ अलग कर दिखाने की चुनौती थी। यह साफ है कि हमारी पंजाब किग्स टीम एक बेहतरीन टीम है और एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ियों से बस यही कह रहा हूं कि अभी बड़े मैच बाकी हैं। 23 बरस के प्रभसिमरन मौजूदा आईपीएल में 500 रन बना चुके हैं।सलामी बल्लेबाज प्रियांश हमारे लिए इस टूर्नामेंट की खोज हैं। बहस करना मुश्किल है। बेखौफ युवा प्रतिभा गेंद को देख कर उस पर प्रहार करती है। खुद कप्तान श्रेयस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने भी गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है और अब युजवेंद्र चहल को टीम में वापसी करनी चाहिए। हमारे विदेशी खिलाड़िये में मार्को येनसन उत्कृष्ट खिलाड़ी हं हालांकि हमें उन्हें बदलना पडेगा क्योंकि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के लौटरा होगा हमने उनकी जगह जेमिसन को ले लिया है। हर टीम अपने कुछ खिला़डियों के अपने अपने देश के खेलने जाने के कारण उनकी कमी महसूस कर रही है। हमारा मानना है कि हमारी येनसन के स्वदेश लौटने के बावजूद हमारी टीम खासी मजबूत है।
हमारे हर खिलाड़ी सही वक्त पर जलवा दिखाया : श्रेयस
पंजाब किग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ हमारे टीम हर खिलाड़ी सही वक्त पर अपना जलवा दिखाया। पहले मैच से लेकर हमारी सोच किसी भी स्थिति में मैच जीतने की रही। हमारी टीम मे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुश्किल घड़ी में हिम्मत दिखा हमें संकट से उबारा और इसके सपोर्ट स्टाफ और हमारे टीम प्रबंधन को साधुवाद। हमारे चीफ कोच रिकी पॉन्टिग ने टीम के खिलाड़ियों को बढ़िया ढंग से संभाला और मेरे लिए भी उनका विश्वास जीतना अहम है और यह शुरुआत में मिली जीत के चलते मुमकिन हुअ। आपको पूरे टूर्नामेट में सभी के साथ जरूरत बढ़िया रिश्ते बनाने की होती है। हमारे ड्रेसिंग रूप में माहौल शानदार रहा। हम छह ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेले जिन्होंने अब तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मेच नहीं खेला है। नौजवान प्रियांश ने गजब की बेखौफ क्रिकेट खेली। हमारे सभी खिलाड़ी मैच में बढ़िया खेले और नेटस पर की गई तैयारियों का असर अब मैदान पर दिख रहा है। अकेले जोश इंग्लिश ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्लेबाजी क्रम से बहुत छेड़छाड़ की गई। इंग्लिश चूंकि नई गेंद खेलना पसंद करते हैं और मैं इसीलिए चाहता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेले और यह खासा कारगर रहा। हम जानते हैं कि इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज और बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। मेरी रिकी पॉन्टिंग के साथ बीते कुछ बरसों में बढ़िया जुगलबंदी रही है और वह मुझे बहुत खुल कर खेलने की आजादी देते हैं। मैं पॉन्टिंग से मैदान से बाहर रणनीति बनाने को कहता हूं और फिर उसे मैदान पर अमली जामा पहनाने की कोशिश करता हूं।